जल्द ही राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो सकता है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि अगस्त महीने की पांच तारीख को भूमि पूजन का कार्य होगा. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. AIMIM के प्रवक्ता सैयद आसिम वकार से जब चित्रा त्रिपाठी ने आज तक के खास कार्यक्रम हल्लाबोल में यही सवाल किया तो उन्होंने जवाब दिया कि आप मुसलमानों से क्या उम्मीद करते हैं. इस सवाल के जवाब में चित्रा त्रिपाठी ने कहा कि यहां हिंदू-मुसलमान कहां से आया, यह फैसला कोर्ट का है. सैयद वकार ने यह भी कहा इकबाल अंसारी कर सकते हैं मंदिर का सौदा हम नहीं. देखें पूरा वीडियो.
The Sri Ram Janmabhoomi Tirth Kshetra Trust has invited Prime Minister Narendra Modi to lay the foundation stone of the Ram Mandir in Ayodhya in August. The trust has proposed two dates for this ceremony August 3 and 5 depending on the PM s availability. In Aajtak special program Hallabol Chitra Tripathi asked AIMIM Spokesperson Syed Asim Waqar about PM Modi s visit. Watch video to know what he said.