समाजवादी कुनबे को एक करने की मुलायम सिंह की आखिरी कोशिश के चलते लखनऊ में अकेले में मुलायम सिंह से मिल रहे हैं अखिलेश यादव. मुलायम सिंह ने इससे पहले कहा था कि अखिलेश ही होंगे यूपी के अगले सीएम.
इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने परिवार में घमासान से जुड़े मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. सोमवार को मुलायम सिंह ने अपना रुख नरम करते हुए कहा था कि समाजवादी पार्टी में अब कोई विवाद नहीं है और अखिलेश यादव ही पार्टी की ओर से अगले मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी एक है और वो अखिलेश के लिए राज्यभर में प्रचार करेंगे. मुलायम की मानें तो समाजवादी पार्टी में बिखराव का सवाल ही नहीं उठता है. यानी मुलायम गुट ने अखिलेश गुट के सामने घुटने टेक दिए.