उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के मार्फत योगी सरकार पर हमला बोला. एक तरफ जहां उन्होंने सीएम योगी से गोरखपुर में मेट्रो लाने पर सवाल किया. तो वहीं एंटी रोमियो दस्ते के बारे में भी सवाल पूछे. सीएम को थाने से ऊपर उठने को कहा तो वहीं शुद्धिकरण पर कहा कि वे भी 5 कालिदास मार्ग की शुद्धिकरण करवाएंगे.