जैसे-जैसे 2019 का महाराभारत पास आता जा रहा है. सियासी तस्वीर साफ होती जा रही है. मौजूदा हालात में साफ लग रहा है कि अबकी बार गठबंधन से वार होगा. यूपी में कल बड़ा एलान होने जा रहा है. एसपी-बीएसपी का गठबंधन प्लान फाइनल हो गया है. कल 12 बजे अखिलेश-मायावती प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. बिहार में भी गठबंधन की सहमति बन गई है. महाराष्ट्र में पवार कांग्रेस को पावर देने को तैयार हैं. तो कश्मीर में मोदी के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट होता दिख रहा है लेकिन सबसे बडी खबर यूपी से आ रही है. जहां बिन कांग्रेस गठबंधन खड़ा हो रहा है. हालांकि अजीत सिंह ने सीटों पर समझौते से फिलहाल इंकार करके पेच खड़ा कर दिया है.
As soon as the general elections are approaching, pol8iticaol picture is getting clear. It is quite clear that, this time opposition will form a coalition to defeat the BJP. A big announcement might take place in Uttar Pradesh, tomorrow. The coalition plan of SP and BSP has been finalized. Tomorrow at 12, a press conference will be held by Akhilesh Yadav and Mayawati. In Kashmir, it looks like that the whole opposition is against PM Modi. In UP, SP and BSP are forming coalition without the Congress party.