आज अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट रीलीज हो गई है. देशभक्ती से ओतप्रोत इस फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छी ओपनिंग मिली है. अक्षय कुमार ने देश में फैली असहनशीलता के आरोपों पर कहा, 'अपने देश पर मुझे नाज है, यहां कोई असहनशीलता नहीं है'.