ट्रेन हमसफर के नए एसी3 कोच बनकर तैयार हैं. इन नए कोच में हर वो सुविधाएं होंगी जिनकी चाहत आपको ट्रेन से यात्रा करके दौरान रहती है. हर सीट के ऊपर रीडिंग लाइट होगी. सीट पहले की तुलना में ज्यादा आरमदायक होंगे. इसके अलावे शौचालय भी पहली की तुलना में ज्यादा आरामदायक होंगे.