इलाहाबाद में बीजेपी विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी की बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ है. दरअसल, शनिवार को सीएम योगी इलाहाबाद में थे वो बाघंबरी गद्दी मठ में अखाड़ा परिषद के अधिकारी और संतों के साथ खाना खाने वाले थे. उसी समय सीएम से मुलाकात के लिए शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी पहुंचे. सीएम की सुरक्षा में तैनात एसपी ने विधायक को अंदर जाने से रोका तो विधायक भड़क गए और अपशब्दों का इस्तेमाल कर दिया.