दिल्ली की सत्ता संभाल रही आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खुद पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस उन्हें बिना वजह और सियासी फायदे के लिए परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उन्हें तमाम आरोपों के जवाब देने को कहा है. वहीं उन पर 12,000 रुपये की थाली खाने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं.