महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच जहां एक तरफ एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना सरकार बनाने की जद्दोजहद में लगी है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता संजय निरुपम पार्टी लाइन से अलग बातें करते हुए दिख रहे हैं. गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि शिवसेना के साथ बनने वाली सरकार एक लूली-लंगड़ी सरकार होगी. शिवसेना के साथ गठबंधन पर क्या कहना है संजय निरुपम का? जानने के लिए देखें वीडियो.
As Congress, NCP and Shiv Sena prepare to form an alliance government in Maharashtra, Congress leader Sanjay Nirupam has raised questions on his party. Sanjay Nirupam said that alliance with Shiv Sena will damage the Party image and government will not last for long. Watch the video for more details.