राजस्थान के अलवर में गोरक्षा के नाम पर भीड़ के हत्थे चढ़े रकबर खान की हत्या कर दी. चश्मदीदों का कहना है कि पुलिस ने उसके साथ लगातार मारपीट की - पुलिस कई और बयानों से सवालों में घिर रही है. इस पूरे मामले पर क्या कहना है कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन का. देखिए सुप्रिया भरद्वाज की खास रिपोर्ट.