राजस्थान के अलवर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कबीर के दोहे का उदाहरण देते हुए कहा कि कबीरा कुआं एक है, पानी भरे अनेक... बर्तन में ही भेद है, पानी सब में एक. इसका मतलब है कि ईश्वर आदमी में भेद नहीं करता, वह न जाति देखता है और न रंग देखता है. आदमी की जो क्षमता होती है, जैसी सोच होती है, वह वैसा ही बन जाता है. मोदी ने आगे बोलते हुए कि कांग्रेस राजस्थान का भला नहीं कर सकती, कांग्रेस जातिवाद में डूबी हुई है.
In Alwar, Rajasthan, PM Modi targets the Congress in fiercely. Modi gave the example of Kabir's couplet and said that Kabira well is one, many people filled with water, there is a distinction between vessels, water is one in all. It means that God does not distinguish man, he neither sees a caste nor sees color. The ability of a man to have the same kind of thinking, he becomes like that. Modi further said that Congress can not do good in Rajasthan, Congress is drowned in casteism.