तीन तलाक बिल राज्यसभा में पास होने पर अमर सिंह ने कहा कि विपक्ष को लेके प्रधानमंत्री मोदी की बात आज सिद्ध हो गई की महागठबंधन, महामिलावट है. सभी लोगों की आज जीत हुई है. आज का दिन एतिहासिक है. घटक दलों के कुछ सदस्यों का चले जाना भी समर्थन माना जाएगा.