बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालु बालटाल और पहलगाम के रास्तों से चढ़ाई के लिए बेस कैंप से निकल गए. इस यात्रा के लिए इस बार सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं. बालटाल बेस कैंप में श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम हैं. पूरा प्रशासन इस कवायद में जुटा है कि अमरनाथ यात्रियों को किसी तरह की तकलीफ न हो. इसी बेस कैंप के बाद श्रद्धालु चढ़ाई चढ़ कर पवित्र गुफा तक पहुंचते हैं.
With the annual Amarnath Yatra 2019 commencing Monday, hundreds of vehicles carrying pilgrims have reached at the base camps Sonamarg and Baltal of Ganderbal district in Kashmir. Using various modes of transport, the pilgrims from different parts of the country reached the base camps Sunday evening amid heightened security arrangements.