अमरनाथ हमले के बाद कश्मीर में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने में तीन लोग शामिल थे. हमले के मास्टर माइंड लश्कर आतंकी अबू इस्माइल और दो आतंकी मौजूद थे. सूत्रों का कहना है कि दो आतंकी कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम से हैं. अनंतनाग में ही यात्रियों पर हमला हुआ था.