अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद सरकार सख्त नजर आ रही है. आतंकियों को मारने के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन का आदेश दिया है. इतना ही नहीं यात्रा की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है. ड्रोन की सख्या बढ़ा दी गई हैं. वहीं अमरनाथ आने जाने वाली हर गाड़ी पर पैनी नजर रखी जा रही है. हंसराज अहिर हालातों का जायजा लेने श्रीनगर रवाना हो गए हैं. जहां उनकी मीटिंग सीएम और आला अधिकारियों के साथ होनी है.