बेटे आकाश की सगाई में मां नीता अंबानी की की खुशी देखते बनती है. नीता अंबानी ने अपनी खुशी को मंच पर परफॉर्म कर दिखाया. अंबानी परिवार की नई पीढ़ी में ये पहली शादी है, पूरा परिवार इस मौके को जीभर कर जी लेना चाहता है. शादी उस खानदान में है जो देश के कारोबार का कंट्रोल अपने हाथ में रखता है.