मेरठ के मवाना खुर्द इलाके में बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है. पुलिस मौके पर मौजूद है. मूर्ति को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ बड़ी तादाद में लोग वहां जमा हैं. गुस्साए लोग अंबेडकर की प्रतिमा खंडित होने पर हंगामा कर रहे हैं और मूर्ति बदलवाने की मांग कर रहे हैँ. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मौके पर पहुंचे सीओ मवाना ने मूर्ति बदलवाने का आश्वासन दिया है.