अमेरिका के न्यू जर्सी में भीड़ भरे बाजार में अचनाक शुरू हुई फायरिंग से दहशत मच गई. बताया जा रहा है कि दो बंदूकधारी फायरिंग करते हुए बाजार में एक स्टोर में घुस गए. इनका पीछा करते हुए पुलिस और SWAT टीम भी चारों तरफ जमा हो गई. चारों ओर से घिर जाने पर बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई. इस गोलीबारी में दोनों संदिग्ध हमलावरों और एक पुलिसवाले की मौत हो गई, जबकि बाजार में मौजूद 4 अन्य लोगों की भी गोलियां लगने से मौत हो गई. अमेरिकी पुलिस अभी हमलावरों की पहचान के बारे में कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं बता रही है. लेकिन इस हमले से शहर में दहशत फैल गई है. आसपास के स्कूल कॉलेज और बाजार बंद करा दिए गए हैं. पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है.
A police officer and multiple others were killed in a shooting in Jersey City Tuesday that authorities say is not believed to have been a terrorist attack. One officer was pronounced dead at a hospital and multiple other people were found dead at the scene, Mayor Steven Fulop said without indicating how many were killed. A second officer was struck in the shoulder by gunfire, and two others were injured by shrapnel, Fulop said.The nearby Sacred Heart School was put on lockdown, but all staff and students were safe, according to a statement from the Archdiocese of Newark.