भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है, इस तनाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है. वियतनाम के हनोई में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान की तरफ से आकर्षक खबर आ रही है, दोनों के बीच जारी तनाव जल्द ही खत्म हो सकता है. अमेरिका का दावा है कि इस सब में वह मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है.
Amid, war like situation between India and Pakistan, American President Donald Trump has given a big statement. In a statement at Hanoi in Vietnam Donald Trump said that, we have I think reasonably attractive news from Pakistan and India, the ongoing tension between both the countries might come to an end, soon. America has claimed that it has played the role of mediator between all this.