केंद्र सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने का ऐलान किया. सरकार के इस फैसले के बाद पूरे देश में लोगों ने जश्न मनाया. दिल्ली में भी कई जगहों में लोगों ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने पर खुशी मनाई. इंडिया गेट पर बड़ी संख्या में लोग तिरंगा झंडा हाथ में लेकर इकट्ठा हुए. इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाए. लोगों का कहना है कि अनुच्छेद 370 को हटाना केंद्र सरकार का जबरदस्त फैसला है. वीडियो देखें.