शाहीन बाग का धरना 67 दिनों से चल रहा है. उसकी तर्ज पर देश में और जगह भी धरना शुरू हो गया. दिल्ली में शाहीन बाग तो चुनावी मुद्दा बन गया. लेकिन चुनावों के बाद नेताओं ने इस मुद्दे से जैसे मुंह फेर लिया. इस मुद्दे को दिल्ली चुनावों में उठाने वाले गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आज मुलाकात हुई. लेकिन इनके बीच शाहीन बाग का जिक्र आया ही नहीं. चुनाव खत्म हो गया, दिल्ली में नई सरकार बन गई, सवाल वहीं है कि आखिर शाहीन बाग की चिंता किसे है? अभी ज्यादा दिन नहीं हुए, जब चुनावों में ये दोनों नेता एक दूसरे पर हमला बोल रहे थे. लेकिन चुनाव खत्म, तो वो बातें खत्म. रहा सवाल शाहीन बाग का तो उस पर तो इनके बीच चर्चा ही नहीं हुई. देखें ये रिपोर्ट.
Delhi CM Arvind Kejriwal on Wednesday met Union Home Minister Amit Shah at his residence. Soon after his meeting with Amit Shah, Delhi CM Arvind Kejriwal said the two decided to work together for the development of Delhi. When asked if he discussed the Shaheen Bagh issue with Union Home Minister Amit Shah, Arvind Kejriwal said the matter was not discussed. During the Delhi election, Shaheen Bagh was one of the most discussed issues, but after the election, Arvind Kejriwal and Amit Shah did not talk about the matter. Was Shaheen Bagh just an election issue? Watch the video.