महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का शिवसेना के साथ गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पहली बार बयान दिया है. उन्होंने बुधवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमने आम सभा में कई बार कहा था कि अगर हमारा गठबंधन जीत हासिल करता है तो देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री होंगे. अमित शाह ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का भी बचाव किया. उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी भी राज्य में इतना समय नहीं दिया गया. देखें वीडियो.