विपक्ष का हंगामा हो, संसद में सियासी वार पलटवार हो. उत्तेजना हो, संवेदना हो, गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर अपने रुख से साफ कर दिया कि वो इंच भर भी टस से मस नही होने वाले हैं. अपनी बात को दमखम से पेश करते हुए कभी वो जज्बाती हुए तो कभी तीखे तेवर में दिखे.