नक्सली हों या कश्मीर में सक्रिय आतंकी. मोदी सरकार सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों के साथ मजबूती से निपटेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ये भरोसा दिलाया है. आजतक के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने एमसीडी चुनाव से लेकर योगी सरकार के कामकाज और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में पार्टी की मुहिम पर बेबाक बातचीत की. एमसीडी चुनाव और सुकमा में हुए नक्सली हमले के बाद ये उनका पहला इंटरव्यू था. शाह ने मीडिया के कुछ हलकों में कश्मीर को लेकर जताई जा रही चिंता को खारिज किया. बीजेपी अध्यक्ष का कहना था कि चाहे सरकार किसी की भी रहे, कश्मीर को भारत से कोई ताकत अलग नहीं कर सकती. उनकी राय में घाटी में मौजूदा हिंसा महज एक फेज है और सरकार सबके सहयोग से इस फेज से कश्मीर को बाहर ले आएगी. शाह के मुताबिक राज्य में पीडीपी के साथ गठबंधन की समीक्षा के लिए ये सही वक्त नहीं है और हालात सुधारने के लिए मोदी सरकार कूटनीतिक कोशिशें भी कर रही है.