बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह विधानसभा चुनाव को लेकर कर्नाटक दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने 'आजतक' से चुनाव संबंधी विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की. Exclusive इंटरव्यू में अमित शाह ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिलने का दावा किया. जेडीएस के साथ बीजेपी के रणनीतिक तरीके से चुनाव लड़ने के सवाल पर शाह बोले कि दोनों दल कांग्रेस को शिकस्त देना चाहते हैं इसलिए ऐसा दिख रहा है, लेकिन दोनों दल अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं.