देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. दिल्ली में 8 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 11 फरवरी को चुनाव नतीजों का ऐलान होगा. चुनाव आयोग के ऐलान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि दिल्ली का चुनाव दिल्ली के कामों के आधार पर होगा. मैं दिल्ली के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि अगर हमने काम किया है तो हमें वोट देना, वरना मत देना. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. देखें वीडियो.
The election to the 70 member Delhi Assembly will take place on February 8 and results will be declared on February 11. Meanwhile, Delhi CM Arvind Kejriwal on Monday said AAP will fight the upcoming Assembly polls based on its government performance. He also said, On Sunday Home Minister Amit Shah in his speech only abused me and did nothing else. Watch video for more details.