अमृतसर में ट्रेन की शक्ल में आई मौत ने सैकड़ों परिवारों को ऐसा जख्म दिया जिसे भुलाना आसान नहीं है. किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने पति, किसी ने पिता. 5 सेकेंड के हादसे ने जिंदगी भर का जख्म दे दिया. आज तक के इस कार्यक्रम में हम जख्म की कुछ ऐसी ही कहानियां आपको दिखाएंगे. देखें वीडियो.
People share heart wrenching account of that tragic night when a train ran onto crowd in Amritsar.