नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) के खिलाफ कर्नाटक के बेंगलुरु में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी रैली को संबोधित करने गए थे, तभी एक लड़की उनके मंच पर पहुंची और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगी. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी भी मंच पर मौजूद थे और उन्होंने इसका विरोध किया. इसके बाद लड़की से माइक छीना लगा, लेकिन फिर भी वह पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाती रही. हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लड़की के पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने की कड़ी निंदा की और पल्ला झाड़ा है. उन्होंने कहा, मैं पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने की घटना की निंदा करता हूं.
A ruckus erupted after a girl named Amulya Leona raised pro-Pakistan slogans during an anti-CAA rally. The incident took place when the AIMIM Chief Asaduddin Owaisi was speaking at the event. Soon Asaduddin Owaisi rushed to snatch the mike from her hands and was joined by others who tried to remove her from the state. But the woman was adamant and raised the slogan again repeatedly. AIMIM Chief Asaduddin while reacting to this incident, said that he condemns the act. Watch the video to know what else he said.