गुमराह होकर आतंक के रास्ते पर चलने वाले कश्मीरी फुटबॉलर माजिद इरशाद ने सरेंडर कर दिया है. माजिद ने गुरुवार रात साढ़े 11 बजे सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला माजिद ना सिर्फ पढ़ाई में होनहार रहा है, बल्कि कमाल का फुटबॉलर भी है. माजिद हफ्ते भर पहले लश्कर का आतंकी बन गया था. इस खबर के बाद माजिद के मां-पिता के होश उड़ गए थे. मां का रोते-रोते बुरा हाल था. वो बार-बार यही बोल रही थी कि - किसी और पर बंदूक उठाने से पहले वो उन्हें ही मार दे.