अनंतनाग में मारे गए लश्कर के तीन आतंकियों में से दो अमरनाथ यात्रियों पर हमले की साजिश में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक अबू इस्माइल के साथ उस दिन तीन स्थानीय आतंकी साजिश में शामिल थे. मुठभेड में मारे गए शौकत और मुदासिर हमले में शामिल आतंकी हो सकती है. कल अनंतनाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन संदिग्ध आतंकी मारे गए थे. मारे गए आतंकियों में से .जिबरान पाकिस्तानी आतंकवादी है और इसने अपने नाम से ही आतंकियों का एक अलग गुट बना रखा था. जिबरान के साथ ही लश्कर आतंकी शौकत अहमद लोहार और मुदस्सिर भी सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारे गए. इन्ही दोनों पर अमरनाथ यात्रियों पर हमले में शामिल होने की बात कही जा रही है.