मुंबई के ठाणे से पशु तस्करी का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक लग्जरी कार में तीन पशुओं को तस्करी कर ले जाया जा रहा था. लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब रंजोली हाइवे पर ये कार बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो गयी. स्थानीय लोग जब मदद के लिए पहुंचे तो कार में पशु देखकर उनके होश फाख्ता हो गए. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. लेकिन जिस तरीके से एक कार के अंदर तीन-तीन पशुओं को ले जाया जा रहा था. वो वाकई हैरान करने वाला है.