अमेरिका में ट्रंप ने PM मोदी की तारीफ में तड़का लगाया तो कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी तक पूरा का पूरा विपक्ष भड़का. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को फादर ऑफ इंडिया बताया है, और यही बात विपक्ष को अखर रही है. इसी मुद्दे पर आज हल्ला बोल में बहस के दौरान राजनीतिक विश्लेषक आशुतोष कुछ ऐसा बोल गए कि एंकर अंजना ओम कश्यप को उन्हें उनकी भाषा के लिए टोकना पड़ा.
During a bilateral talk between Donald Trump and PM Narendra Modi, Trump heaped praises on PM Modi. Donald Trump called PM Narendra Modi as a father of India. This statement of Donald Trump has sparked a debate across the country. During the debate on the same, Political analyst Ashutosh said something, to which Anchor Anjana Om Kashyap schooled Ashutosh about his language. Watch video.