नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध के दौरान उत्तर प्रदेश में हुए हिंसक प्रदर्शनों पर पुलिस सख्त एक्शन ले रही है, लेकिन कई ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जिन्हें देखकर लगता है कि पुलिस ने आंख बंद करके कार्रवाई की. ताजा मामला फिरोजाबाद का है, जहां पुलिस ने एक मृत व्यक्ति के खिलाफ नोटिस जारी किया है. दरअसल, दुनिया को 6 साल पहले अलविदा कह चुके बन्ने खान से पुलिस को शांति भंग करने का खतरा है और इसी कारण उनके खिलाफ नोटिस जारी हुआ है.
The Uttar Pradesh police have come into action against those who created violence during the Anti- CAA protest in the state. But, in a major embarrassment to Uttar Pradesh police, a Firozabad resident, who was dead six years ago, has been issued a notice in connection with anti-Citizenship Amendment Act protests. Watch the video.