जेएनयू विवाद में अभिनेता अनुपम खेर भी कूद गए हैं. खेर ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी का दंभ भरने वाले बताए कि उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग जेएनयू में क्यों नहीं होने दी. अनुपम की 'बुद्दा इन ए ट्रैफिक जाम' जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म में जेएनयू जैसी लाइफ दिखाई गई है.