बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यहां के मेहंदीगंज थाना इलाके में हथियारों से लैस चार बदमाशों ने सैमसंग कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम से रविवार की रात 300 एलईडी टीवी को चोरी किया. इन एलईडी टीवियों की कीमत 50 लाख रुपये के करीब बताई गई है. बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले गार्ड को बंधक बनाया था. यह वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं पटना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. वीडियो देखें.