सेना के आठ पूर्व प्रमुखों और 150 अन्य पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर सशस्त्र सेनाओं का राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने पर आक्रोश जताया. पत्र पर जिन लोगों के हस्ताक्षर हैं उनमें पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) एसएफ रोड्रिग्ज, जनरल (सेवानिवृत्त) शंकर रॉयचौधरी और जनरल (सेवानिवृत्त) दीपक कपूर, भारतीय वायु सेना के पूर्व प्रमुख एयर चीफ मार्शल (सेवानिवृत्त) एनसी सूरी शामिल हैं.
Over 150 armed forces veterans including, three former army chiefs, four former navy chiefs and a former air force chief, have written a letter to the President Ram Nath Kovind and Commander in Chief to complain about the manner in which political parties have been using armed forces for political gains and taking credit for military operations ahead of the Lok Sabha election. Watch this video for more details.