भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच पर पुलवामा आतंकी हमले के बारे में बात करते हुए कहा- हम आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी को अपनाए हुए हैं और उसे दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के साथ जमीन पर उतारने की हिम्मत भी रखते हैं. पुलवामा हमले के बाद वायुसेना की एयर स्ट्राइक और इस पूरे घटनाक्रम पर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों के जवाब में अमित शाह ने कहा- भारत के एक्शन के सबूत सेना ने दिए हैं और देश के अंदर जो सवाल उठा रहे हैं वो पाकिस्तान को खुश करने का काम कर रहे हैं.