लॉकडाउन में घरों में बंद लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. दूरदर्शन पर एक बार फिर रामायण और महाभारत जैसे कालजयी सीरियलों का दौर लौटने वाला है. शुक्रवार को इसका ऐलान किया गया. कहा जाता है कि जब टीवी पर रामायण का प्रसारण होता था तो उस वक्त सड़कें खाली हो जाती थीं. लॉकडाउन की वजह से आज का दौर भी कुछ वैसा ही है, जब लोग घरों के अंदर होंगे. तीन दशक बाद जब मनोरंजन के इतने सारे विकल्प मौजूद हैं, क्या रामायण देखना दर्शक पसंद करेंगे? आजतक ने इस बारे में एक्टर अरुण गोविल से बातचीत की. अरुण ने रामायण में भगवान राम की भूमिका को ऐसा जीवंत किया कि लोग आज भी उन्हें राम के तौर पर देखते हैं. देखिए उनसे पूरी बातचीत.