देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री कहे जाने वाले आरुषि हत्याकांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में तलवार दंपति को बरी कर दिया है. आज शाम तक राजेश तलवार और नुपुर तलवार जेल से छूट जाएंगे. फैसले के आने से पहले तक दोनों ने कुछ नहीं खाया था ना ही सो पाए थे. तलवार दंपति रिहा तो हो जाएंगे, लेकिन सवाल यह है कि इतने दिनों में जो दोनों ने झेला है वह दर्द, वह दुख, वह पीड़ा. क्या वह भूल पाएंगे? देखें यह स्पेशल रिपोर्ट...