केजरीवाल की माफी पर विवाद जारी है. अब पंजाब के 'आप' विधायक कंवर संधू ने चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने लिखा, पंजाब 'आप' इकाई को काम करने की छूट दी जाए. वहीं, आज पंजाब के 'आप' विधायकों ने भी केजरीवाल से मुलाकात की.