आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यालय छिनने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी और कांग्रेस जैसी पार्टियां उन पर अनावश्यक आरोप लगा रही हैं. ऐसे में जब राजद, बसपा और तीन विधायकों वाले बीजेपी तक का दफ्तर है तो क्या वजह है कि उनकी पार्टी का दफ्तर छिन रहा है. उन्होंने इस पूरे प्रक्रम को गलत बताया और कहा कि एमसी़डी चुनाव में जनता उसका जवाब देगी.