अरविंद केजरीवाल ने आजतक से कहा, पुलवामा अटैक का राजनीतिकरण हो रहा है. इस वक्त सारा देश राजनीति छोड़कर प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है. मेरे उनसे मतभेद हो सकते हैं लेकिन पुलवामा के मामले में मैं मोदी जी का पूरा समर्थन करता हूं. प्रधानमंत्री को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. ऐसा सारा देश चाह रहा है. पाकिस्तान कुछ भी कर के चला जाता है. पाकिस्तान को पता होना चाहिए कि अगर वो कुछ करेगा तो उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. अभी पाकिस्तान को कुछ भी करने की कीमत नहीं चुकानी पड़ रही है. उसे पता होना चाहिए कि अगर वो हमारे 40 शहीद करेगा तो हम 400 को शहीद करके आएंगे.
Arvind Kejriwal told Aaj Tak that Politicization of the Pulwama attack is happening. At this time, the whole country has left politics and stood with the Prime Minister. I can have differences with them, but in the case of Pulwama, I fully support Modi Ji. The prime minister should take strict action. Pakistan doing anything. Pakistan should know that if it does something then it will have to pay the price. Now Pakistan is not paying the price for doing anything. It should know that if it will make 40 martyrs, then we will make its 400 martyr.