दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. केजरीवाल दिल्ली के तीसरी बार मुख्यमंत्री बन रहे हैं.अरविंद केजरीवाल ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की. इतना ही नहीं उन्होंने मंच से हम होंगे कामयाब गीत भी गाया और वहां मौजूद सभी लोगों ने उनका साथ दिया. देखिए वीडियो.
This is the 3rd time Arvind Kejriwal took oath as Delhi chief minister. After his oath, Arvind Kejriwal sent out a message of unity from Ramlila Maidan as he ended his speech by singing Hum Honge Kamyab (We Shall Overcome). He was joined in song by the crowd.