ट्रिपल तलाक बिल पर संसद में चर्चा के दौरान गुरूवार को हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि सबरीमाला का फैसले पर आपकी मान्यता आ जाती है तो क्या आपकी मान्यता और हमारी मान्यता में अंतर है. उन्होंने कहा कि गाड़ी से टक्कर में 2 साल की सजा और तीन तलाक पर तीन साल की सजा, ये कैसा न्याय है. उन्होंने कहा कि आपका निशाना कहीं और है आप सिर्फ इस कानून की आड़ ले रहे हैं. ओवैसी ने कहा कि हमारे समाज में समलैंगिकता को मान्यता दे दी गई लेकिन तीन तलाक को आप अपराध बना रहे हैं, उसकी वजह है कि वो कानून हमारे खिलाफ लागू होगा.
Whilw debationg in yhe Lok Sabha over the Triple Talaq bill, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi slamed the goverment of misguideing people in the name of the Supreme Court. He said that if the government is do concerned about woman, they must put food on their table and provide them shelter. Attacking MJ Akbar over the Me Too allegations against him] Owaisi said the Bhartiya Janta Party shouls have expelled him but the party sheltered him instead. watch Owaisi full debate here.