असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी लगातार सीएए और एनआरसी का विरोध कर रही है लेकिन ओवैसी के ही मंच पर एक लड़की ने पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाकर हर किसी को सकते में डाल दिया. हालांकि ओवैसी ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया है लेकिन बीजेपी ने कई सवालों का जवाब मांगा है. उधर पाकिस्तान के लिए नारा लगाने वाली लड़की के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज हो चुका है. अपने मंच से पाकिस्तान का गुणगान सुनकर पीछे खड़े ओवैसी ने आननफानन पहुंचकर लड़की को रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन तबतक कमान से तीर निकल चुका था, सियासी विवाद की तरंगे उठनी शुरु हो गई थी. बीजेपी ने अब ओवैसी से सवाल पूछा है कि कहीं ये प्रायोजित तो नहीं. बीजेपी मीडिया सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने तुरंत आरोपी लड़की अमूल्या लियोना का एक वीडियो ट्वीट किया और आशंका जाहिर की है कि जो दिख रहा है उसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं.