हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता कानून(CAA) और NRC के विरोध में एक बड़ी रैली को संबोधित किया. ओवैसी ने कहा कि ये सिर्फ मुसलमानों की नहीं देश और संविधान बचाने की लड़ाई है. ओवैसी की रैली में दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी(Jamia Millia Islamia University) की दो लड़कियां भी शामिल हुईं. ये दो लड़कियां तब सुर्खियों में आई थीं जब जामिया में पुलिस ने हिंसा भड़काने वालों पर कार्रवाई की थी. दोनों लड़कियां एक लड़के बचाने के लिए पुलिस से भिड़ गई थीं. ओवैसी ने खास तौर पर इन्हें अपनी रैली में बुलाया और अपने मंच से इन्हें स्पीच देने का मौका दिया.
All India Majlis-e-Ittehad-ul-Muslimeen (AIMIM) chief Asaduddin Owaisi on Saturday addressed a public rally at Darussalam in Hyderabad in protest against the Citizenship Amendment Act and National Register of Citizens (NRC). Jamia Millia Islamia University students Ladeeda Sakhaloon and Aysha Renna shared the stage with Asaduddin Owaisi. The two girls, who hail from Kerala, had become the face of Jamia Millia Islamia University protests against the Citizenship (Amendment) Act (CAA).