लोकसभा में सोमवार को जामिया में हुई फायरिंग का मसला उठा. हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सदन में सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि ये सरकार जामिया के बच्चों पर जुल्म कर रही है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम सरकार को साफ कहना चाहते हैं कि हम बच्चों के साथ खड़े हैं. सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान जब शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सवालों का जवाब दे रहे थे, तभी असदुद्दीन ओवैसी खड़े हुए और सरकार पर बरस पड़े. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मैं हुकूमत को बताना चाहता हूं कि हम जामिया के बच्चों के साथ हैं. ये हुकूमत बच्चों पर जुल्म कर रही है.'
The argument over the contentious Citizenship Amendment Act (CAA) will make its way to Parliament on Monday, as the opposition parties have planned to corner the goverment over the contentious legistation that has triggered the nationalwide protest. AIMIM Chief Asaduddin Owaisi in Lok Sabha said, The goverment has no shame, they are firing at students, they do such atrocities on women.