चीन की चालबाजी और धोखेबाजी को हिंदुस्तान पहाड़ों में ही पटखनी नहीं दे रहा. अब तो उसकी तैयारी पानी में पराक्रम करने की है. असम में जिस ब्रह्मपुत्र नदी की पहचान बाढ़ वाली नदी के तौर पर होती रही है, उसके जरिए अब चीन को सबक सिखाने के मिशन में भारत जुट गया है. इसी नदी के नीचे बनेगी 15 किलोमीटर लंबी सुरंग जिसकी मदद से चीन की सीमा तक झटपट पहुंच जाएगी हिंदुस्तान की सेना.