उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए अहम नागरिकता संशोधन विधेयक को लोकसभा में मंजूरी मिल गई है. इसके बाद असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने दावा किया है कि यह विधेयक भारत सरकार के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि इससे राज्य की 17 विधानसभा सीटों को 'जिन्ना' अथवा एआईयूडीएफ के चंगुल में जाने से बचा लिया गया है. इस मुद्दे पर इंडिया टुडे के संवाददाता कौशिक डेका ने हेमंत बिस्व शर्मा से बातचीत की. देखें- ये पूरा वीडियो.
The controversial Citizenship Amendment Bill being brought by the Centre will protect the indigenous Assamese and will prevent the Muslim-led All India United Democratic Front from controlling large swathes of Assam, state finance minister Himanta Biswa Sarma said, in an exclusive interaction with India Today.