पश्चिम बंगाल की सियासत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंखनाद कर दिया है. कोलकाता के बिग्रेड ग्राउंड पर भव्य जनसभा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्तारूढ़ तृममूल कांग्रेस की सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि दीदी ने बंगाल को धोखा दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए यह भी कहा कि दोस्तों के लिए काम करूंगा क्योंकि मेरे दोस्त गरीब हैं. ममता बनर्जी को सीधे चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि आपकी स्कूटी नंदीग्राम में ही गिरेगी. पीएम मोदी ने टीएमसी पर भाई-भतीजावाद का भी आरोप लगाया और कहा कि दीदी पर लोगों ने भरोसा किया और दीदी ने बंगाल को धोखा दिया. देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.